Our Leadership
Latest Vacancies
Notices
NOTIFICATION
आंगनवाड़ी कार्यकात्री चयन से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात,
आंगनवाड़ी कार्यकात्री की चयन प्रक्रिया आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के उपरांत प्रारम्भ की जाएगी।
Important Points
* आवेदिका द्वारा आवेदित पद से सम्बन्धित निर्देशानुसार अभिलेख ( स्वच्छ व पठनीय ) अपलोड किये जाये।
* आवेदिका अपने निवास स्थान के ग्राम पंचायत(ग्रामीण क्षेत्र)/वार्ड (शहरी क्षेत्र) में आवेदन करने के ही पात्र हैं।
* किसी ग्रामपंचायत/ग्रामसभा में किसी श्रेणी मे पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध न होने पर सम्बन्धित न्याय पंचायत में से नियमनुसार चयन किया जाएगा।
* यदि किसी आवेदिका द्वारा कोई तथ्य एवं अभिलेख फर्जी / असत्य, कूटरचित पाए
जाते है या सही तथ्यों को छिपाया गया पाया जाता है,
तो आवेदिका का अभ्यर्थन / नियुक्ति निरस्त कर समुचित वैधानिक कार्यवाही की
जाएगी।